वाराणसी पुलिस: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वाराणसी के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्घ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 14-12-2018 को थानाध्यक्ष जन्सा पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित अपराधियों के जन्सा चौराहे के पास से मु0अ0सं0 333/18 धारा 498ए/304बी आईपीसी व ¾ डीपी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण बासुदेव मौर्या उर्फ छोटू मौर्या, जगबीर प्रसाद व हीरावती देवी को समय करीब 17.10 बजे गिरफ्तार कर लिया गया । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना जन्सा पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*1.बासुदेव मौर्या उर्फ छोटू मौर्या पुत्र जगबीर प्रसाद उम्र 28 वर्ष ग्राम तेन्दुई थाना जन्सा जनपद वाराणसी2.जगबीर प्रसाद पुत्र पन्नालाल मौर्या उम्र 55 वर्ष ग्राम तेन्दुई थाना जन्सा जनपद वाराणसी3. हीरावती देवी पत्नी जगबीर मौर्या उम्र 50 वर्ष ग्राम तेन्दुई थाना जन्सा जनपद वाराणसी*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*1.मनोज कुमार थानाध्यक्ष जन्सा, उ0नि0 जितेन्द्र गुप्ता चौकी प्रभारी जन्सा, का0 सलीम अंसारी, का0 रामगोविन्द यादव व म0का0 सन्ध्या शर्मा थाना जन्सा वाराणसी।प्रभारी निरीक्षकसोशल मीडिया सेलवाराणसी।
More Stories
किसी को देखते ही उसके भीतर छिपी मंशा को जान लेना, हम कितने बड़े भ्रम में-
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को बड़ा झटका-
अचानक गायब हुआ अतीक पर गोलियां बरसाने वाले शूटर लवलेश का परिवार, घर पर लगा ताला-