वाराणसी. 39 जीटीसी में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पाकिस्तानी स्नापइर शॉट से शहीद हुए दो जेसीओ का पार्थिव शरीर को सोमवार को श्रद्धांजलि दी गयी। राजकीय सम्मान के साथ शहीद हुए जेसीओ गमर बहादुर थापा व सूबेदार रमन थापा को अंतिम विदाई दी गयी। श्रद्धांजलि देते समय पूरा परिसर गमगीन हो गया था। मौके पर डीएम, एसएसपी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे थे लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि शहीदों को अंतिम सम्मान देने नहीं पहुंचा। राजकीय सम्मान देने के बाद दोनों शहीदों को हरिश्चन्द्र घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।जेसीओ सूबेदार गमर बहादुर थापा (42) व सूबेदार रमन थापा (39) की तैनाती जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के जमगुंड में सेना की पोस्ट पर थी। दो दिन पहले पाकिस्तान के स्नाइपर शॉट से दोनों सैनिक घायल हो गये थे। इन्हें प्राथमिकी उपचार देने के बाद श्रीनगर के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन जान नहीं बचायी जा सकी। इसके बाद दोनों शहीदों के पार्थिक शरीर को बीती रात बाबतपुर हवाई अड्डे से 39 जीटीसी लाया गया था जहां पर सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी। शहीद सूबेदार गमर बहादुर थापा नेपाल के जिला रेपेंदेही के करिहा गांव के निवासी थी। 1993 में सेना में भर्ती हुए थे। शहीद गमर बहादुर अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गये हैं। शहीद सूबेदार रमन थापा नेपाल के रेपेंदेही के तुलसीपुर निवासी थी और 1996 में सेना में भर्ती हुए थे। उनके परिवार में पत्नी एक एक बेटा है। नेपाल में शहीद होने की सूचना भेजवायी गयी थी जिसके बाद परिवार के लोगों ने भी ३९ जीटीसी में उपस्थित होकर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी।
More Stories
किसी को देखते ही उसके भीतर छिपी मंशा को जान लेना, हम कितने बड़े भ्रम में-
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को बड़ा झटका-
अचानक गायब हुआ अतीक पर गोलियां बरसाने वाले शूटर लवलेश का परिवार, घर पर लगा ताला-