March 24, 2025

वाराणसी ट्रेन से कटने पर युवक की हुई दर्दनाक मौत

Spread the love

वाराणसी चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत समीर अली पुत्र आजाद अली उम्र 18 वर्ष निवासी पलहीपट्टी जफराबाद मकदूम आलम दरगाह गया था वहां से आते वक्त रास्ते में बदलापुर के पास ट्रेन से अचानक नीचे गिर गया और तड़पने लगा वहां पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पास के ग्राम प्रधान को दी वहां पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने एंबुलेंस बुलाकर उसे राजकीय चिकित्सालय जौनपुर भेजवाया तथा उसके परिवार वालों को इसकी सूचना दी रास्ते में जाते समय ही युवक ने दम तोड़ दिया तथा परिवार वाले भी अस्पताल पहुंच गए थे |
परिवार वाले शव अपने कब्जे में लेकर अपने आवास पलहीपट्टी आ गए और बिना पुलिस को सूचना दिए तथा पीएम के बिना ही दफना दिये वही परिवार के लोगों ने बताया कि युवक तीन भाई और चार बहन थे जिसमें तीन बहन की शादी हो गई थी एक बहन की शादी अभी करना बाकी था युवक अपने भाई में सबसे छोटा था और बड़े भाई का नाम शाहिद अली उम्र 28 वर्ष तो वही दूसरे भाई का नाम वाहिद अली उम्र 25 वर्ष है तथा युवक की शादी नहीं हुआ था और युवक के पिता परिवार की रोजी-रोटी चलाने के लिए सिलाई का कार्य करते हैं |