वाराणसी चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत समीर अली पुत्र आजाद अली उम्र 18 वर्ष निवासी पलहीपट्टी जफराबाद मकदूम आलम दरगाह गया था वहां से आते वक्त रास्ते में बदलापुर के पास ट्रेन से अचानक नीचे गिर गया और तड़पने लगा वहां पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पास के ग्राम प्रधान को दी वहां पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने एंबुलेंस बुलाकर उसे राजकीय चिकित्सालय जौनपुर भेजवाया तथा उसके परिवार वालों को इसकी सूचना दी रास्ते में जाते समय ही युवक ने दम तोड़ दिया तथा परिवार वाले भी अस्पताल पहुंच गए थे |
परिवार वाले शव अपने कब्जे में लेकर अपने आवास पलहीपट्टी आ गए और बिना पुलिस को सूचना दिए तथा पीएम के बिना ही दफना दिये वही परिवार के लोगों ने बताया कि युवक तीन भाई और चार बहन थे जिसमें तीन बहन की शादी हो गई थी एक बहन की शादी अभी करना बाकी था युवक अपने भाई में सबसे छोटा था और बड़े भाई का नाम शाहिद अली उम्र 28 वर्ष तो वही दूसरे भाई का नाम वाहिद अली उम्र 25 वर्ष है तथा युवक की शादी नहीं हुआ था और युवक के पिता परिवार की रोजी-रोटी चलाने के लिए सिलाई का कार्य करते हैं |
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ