November 3, 2024

वाराणसी ग्रामीण पुलिस द्वारा अभियान के तहत 08 वांछित व 36 वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया-

Spread the love

*कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण*

*प्रेस नोट*

*दिनांक-29.09.2022*

*वाराणसी ग्रामीण पुलिस द्वारा अभियान के तहत 08 वांछित व 36 वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया।*

 

पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया वाराणसी ग्रामीण के विभिन्न थानों द्वारा दिनांक 28/29-09-2022 की रात्रि को 08 वांछित अभियुक्त व 36 वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया।

*क्र0सं0 – थाना —- गिरफ्तारी*

01. चोलापुर—- 10 वारण्टी

02. चौबेपुर——01 वांछित/09 वारण्टी

03. फूलपुर——-03 वांछित/ 01 वारण्टी

04. सिन्धोरा——03 वारण्टी

05. रोहनिया——03 वारण्टी

06. लोहता——–04 वारण्टी

07. राजातालाब—01 वांछित/01 वारण्टी

08. बड़ागाँव——-02 वांछित/04 वारण्टी

09. कपसेठी ——01 वांछित/ 1 वारण्टी

 

 

*सोशल मीडिया सेल*

*जनपद वाराणसी*

*ग्रामीण*