वाराणसी
वाराणसी के राजातालाब तहसील के बाहर पीड़ित महिला अधिवक्तावो ने एसडीएम उदय भान सिंह की गाड़ी को जबरन रोक लिया और जम कर हंगामा किया। महिला अधिवक्ता अपने जमीन की निजी मुकदमे में एसडीएम से पैरवी कर रही है पीड़ित अधिवक्तावो का आरोप है कि एसडीएम विपक्षी के प्रभाव में उनके मुकदमे को लगातार लटका रहे है ग़ौरतलब है कि 25 दिन पहले ही इसी मुकदमे में राजातालाब तहसील के अंदर पीड़ित महिलाओं के साथ विपक्षियों ने जानलेवा हमला कर दिया था जिसमे महिला अधिवक्ता समेत तीन लोग घायल हो गए थे। मारपीट के खिलाफ तहसील में ही एक दिन महिलाओं ने धरना भी दिया था। धरने में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश सदस्य हारिसंकर सिंह भी शामिल थे।बार के पदाधिकारियो और अधिकारियों के अस्वासन पर धरना समाप्त हुआ था लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नही होने के कारण महिला अधिवक्तावो का आक्रोश एसडीएम के ऊपर फुट पड़ा। महिलाओ की मांग है कि उनके मामले तत्काल सुनवाई की जाय।
अधिवक्तावो के दबाव में एसडीएम ने तत्काल फाइल को मंगाया।
घेराव में सेंट्रल बार के प्रबंध समिति सदस्य अम्बरीष सिंह , अधिवक्ता ज्योति सिंह, ऋतु पटेल सुधा, अधिवक्ता सीता , जोजो सिंह, प्रिय लक्ष्मी, वरिष्ठ अधिवक्ता नीरा यादव, अंकित सिंह आदि लोग शामिल थे
More Stories
समस्त ग्रामों में निर्विवाद उत्तराधिकार के नाम खतौनी में शत-प्रतिशत दर्ज कराए जाने हेतु 20 मई से 20 जून तक चलेगा विशेष अभियान-
सड़क हादसे में बाइक सवार गम्भीर घायल व ट्रक के चपेट में आने से कार सवार पाँच लोग बाल बाल बचे कार छत्रिग्रस्त-
वाराणसी ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष के वकील का बयान-