वाराणसी/दिनांक 18 अगस्त,
2022(सू0वि0)
*वाराणसी के तैराकों ने जनपद का नाम किया रोशन*
उ0प्र0 तैराकी संघ द्वारा जनपद लखनऊ में दिनांक 6अगस्त 2022 से 7अगस्त 2022 तक 63 वा उ0प्र0 तैराकी ओपन चैंपियनशिप संपन्न हुआ।इस प्रतियोगिता में जनपद वाराणसी के अतुल साहनी, अनुराग आर सिंह, सत्यम शर्मा, राजू साहनी, निक्की साहनी,आयुषी उपाध्याय, दीपक साहनी, शिवाजी वर्मा,सत्यम साहनी, रामाशीष यादव, प्रहलाद साहनी, उर्मिला विजरानी आदि तैराकों द्वारा स्थान प्राप्त कर जनपद वाराणसी का नाम रोशन किया गया है।
63 वा उ0 प्र0 तैराकी ओपन चैंपियनशिप वाराणसी मंडल को प्राप्त हुआ है तथा अनुराग आर सिंह,अतुल साहनी,कमल साहनी का राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन किया गया है।
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ