January 18, 2025

वाराणसी एटीएस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता

Spread the love

वाराणसी मिलिट्री इंटेलिजेंस, आईबी और वाराणसी एटीएस की संयुक्त टीम ने वाराणसी के पड़ाव इलाके से राशिद नामक व्यक्ति को किया गिरफ्तार पाकिस्तान की आईएसआई की भेजता था सूचनाएं
यूपी एटीएस और मिलिट्री अभिसूचना इकाई ने वाराणसी से आई एस आई  एजेंट को किया गिरफ्तार राशिद अहमद नामक युवक को किया गिरफ्तार सैन्य ठिकानों की फोटो खींचकर पाकिस्तान में बैठे आई एस आई को भेज रहा था एजेंट राशिद अहमद सेना के साथ सीआरपीएफ के ठिकानों की भी कर चुका था रेकी राशिद दो बार पाकिस्तान जाकर ट्रेनिंग भी ले चुका है आईएसआई एजेंट राशिद यूपी एटीएस को मिले थे इंटेलिजेंस के इनपुट पर चंदौली के मुगलसराय का रहने वाला है आरोपी आईएसआई एजेंट राशिद | पाकिस्तान में बैठे आईएसआई हैंडलर के सीधे संपर्क में था दबोचा गया एजेंट |