October 3, 2024

वाराणसी। सायं 06 बजे विधान परिषद चुनाव में लखनऊ से आए जनपदीय पर्यवेक्षक श्री अजय कुमार सिंह (आईएएस) को हृदयाघात होने पर शुभम हॉस्पिटल में तत्काल भर्ती कराया गया- अजय मिश्रा

Spread the love

*मेडिकल बुलेटिन*

वाराणसी। सायं 06 बजे विधान परिषद चुनाव में लखनऊ से आए जनपदीय पर्यवेक्षक श्री अजय कुमार सिंह (आईएएस) को हृदयाघात होने पर शुभम हॉस्पिटल में तत्काल भर्ती कराया गया। जहां शुभम हॉस्पिटल के साथ ही साथ सर सुंदर लाल चिकित्सालय बीएचयू के कार्डियोलोजिस्ट एवं न्यूरोलॉजिस्ट के परामर्श, देखरेख एवं सतत निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। अभी तक उनके स्वास्थ्य की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

 

*DM VARANASI*