*वारंटियों की धरपकड़ हुई तेज, लोहता पुलिस ने तीन वारंटियों को किया गिरफ्तार*
*लोहता*: वाराणसी कमिश्नरेट वरुणा जोन की लोहता थाने की पुलिस अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है।जुआ-सट्टा के कारोबार पर भी पुलिस का डंडा भारी पड़ रहा है। जिसके तहत पुलिस की टीम ने न्यायलय द्वारा जारी वारंट पर फरार आरोपितों की धरपकड़ कर रही है।
मंगलवार को भी लोहता पुलिस न्यायलय द्वारा गिरफ्तारी वारंट के आरोपितों की खोजबीन की।पुलिस ने आज सुबह भोर में गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर (1)राजेन्द्र कुमार केशरी पुत्र स्व: कैलास नाथ केशरी निवासी ग्राम कोरौत थाना लोहता जिला वाराणसी (2) बाल अपचारी उम्र 17 वर्ष (3) गुंडा पांडेय पुत्र लवधर पांडेय निवासी हैबतपुर थाना लोहता जिला वाराणसी वारंटियों को गिरफ्तार किया है। वही बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया है।
लोहता थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने कहा कि क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्थाई वारंट और गिरफ्तारी वारंट के आरोपितों की धरपकड़ अभियान शुरू की गई है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इसके लिए पुलिस की टीम विभिन्न क्षेत्रों में वारंटियों की पतासाजी कर रही है।
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ