September 7, 2024

वायरल वीडियो ने खोली पोल, प्रधानाध्यापक को बीएसए ने किया सस्पेंड-

Spread the love

*बलिया बेकिंग*

 

*वायरल वीडियो ने खोली पोल, प्रधानाध्यापक को बीएसए ने किया सस्पेंड*

 

 

बलिया बीएसए मनिराम सिंह ने शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के कंपोजिट विद्यालय दुमदुमा के प्रधानाध्यापक आफताब आलम को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। बीएसए ने जांच के बाद यह कार्रवाई की है। निलंबित प्रधानाध्यापक को बीआरसी हनुमानगंज से सम्बद्ध किया गया है। इन पर कोविड 19 कॉल में बच्चों के लिए खाद्यान्न का वितरण शत-प्रतिशत न करने तथा चतुर्थ चरण की धनराशि बच्चों के अभिभावकों के खाते में प्रेषित न करने का आरोप है।

 

*बलिया बीएसए की बड़ी कार्रवाई : प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षक सस्पेंड, मचा हड़कम्प*

 

 

बता दे कि प्राथमिक विद्यालय दुमदुमा पर एक कमरे में 29 बोरी मिड डे मील का खाद्यान्न रखा होने का एक वीडियो मंगललवार से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने न सिर्फ जांच बैठा दी, बल्कि बुधवार को स्वयं जांच करने स्कूल पर पहुंच गये। मामले में प्रथम दृष्टया दोषी मिलने पर बीएसए मनिराम सिंह ने प्रधानाध्यापक आफताब आलम को सस्पेंड कर बीआरसी से सम्बद्ध कर दिया। साथ ही प्रकरण की जांच खंड शिक्षा अधिकारी बांसडीह सुनील कुमार चौबे व जिला समन्वयक (एमडीएम) अजीत पाठक को सौंपते हुए बीएसए ने रिपोर्ट तलब की है।