January 21, 2025

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा जनपद के अपराध एवं अपराधियो एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में-

Spread the love

*प्रेस विज्ञप्ति थाना गीडा जनपद गोरखपुर दिनांक 14.09.2022*

 

*रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित ग्रुप-डी की ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा में नकल कराने वाले संगठित सॉल्वर गैंग के 04 सदस्यों को स्वाट टीम गोरखपुर व थाना गीडा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार*

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा जनपद के अपराध एवं अपराधियो एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में* पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज गोरखपुर के निकट पर्यवेक्षण मे अति0 निरीक्षक जगमोहन राय मय हमराह व प्रभारी स्वाट उ0नि0 मनीष यादव मय टीम द्वारा दिनांक 13.09.2022 को रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में एक साल्वर गैंग का खुलासा किया गया, जिसमें पंकज कुमार पुत्र रघुनंदन मिस्त्री निवासी ग्राम भट्टा थाना काशीचक जिला नवादा बिहार द्वारा फर्जी/कूट रचित आधार कार्ड व फर्जी कूट रचित प्रवेश पत्र मिक्सिंग कर फोटो बदल कर दीपचन्द पुत्र रामविलास निवासी सिसवा उर्फ चनकापुर थाना खोराबार जनपद गोरखपुर के स्थान पर साल्वर के रुप में परीक्षा दे रहा था । इन दो के अतिरिक्त इनकी गैंग में शामिल अन्य दो अभियुक्त इन्द्रजीत पासवान पुत्र रामविलास पासवान निवासी कुसली थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर, संदीप पासवान पुत्र रमाकान्त निवासी इब्राहिमपुर थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर को पुलिस हिरासत में लेकर अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद फर्जी/कूट रचित आधार कार्ड फर्जी कूट रचित फर्जी प्रवेश पत्र जिस पर नाम किसी और का है तथा नौ अदद प्रवेश पत्र एवं मिक्सिंग की गयी फोटो व आधार कार्ड की छायाप्रति तथा फर्जी हस्ताक्षर की छायाप्रति तथा मोबाइल स्क्रीनशाट कि छायाप्रति, 02 अदद मोटरसाइकिल तथा पाँच अदद मोबाइल व 70 रुपये नगद बरामद कर गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 386/22 धारा 419,420,467,468,471,120 बी भादवि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण का नाम व पताः-*

1. पंकज कुमार पुत्र रघुनंदन मिस्त्री निवासी ग्राम भट्टा थाना काशीचक जिला नवादा बिहार

2. दीपचन्द पुत्र रामविलास निवासी सिसवा उर्फ चनकापुर थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

3. इन्द्रजीत पासवान पुत्र रामविलास पासवान निवासी कुसली थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर

4. संदीप पासवान पुत्र रमाकान्त निवासी इब्राहिमपुर थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर

 

*बरामदगीः-* एक अदद फर्जी/कूट रचित आधार कार्ड फर्जी कूट रचित फर्जी प्रवेश पत्र जिस पर नाम किसी और का है तथा नौ अदद प्रवेश पत्र एवं मिक्सिंग की गयी फोटो व आधार कार्ड की छायाप्रति तथा फर्जी हस्ताक्षर की छायाप्रति तथा मोबाइल स्क्रीनसाँट कि छायाप्रति, 02 अदद मोटरसाइकिल तथा पाँच अदद मोबाइल व 70 रुपये नगद बरामद

 

*पंजीकृत अभियोग-*

मु0अ0स0 386/22 धारा 419,420,467,468,471,120बी आईपीसी थाना गीडा गोरखपुर

 

*गिरफ्तार करने वाली टींमः-*

1. अति0निरीक्षक श्री जगमोहन राय थाना गीडा जनपद गोरखपुर

2. उ0नि0 श्री अनूप सिंह चौकी प्रभारी नौसङ थाना गीडा जनपद गोरखपुर

3. एसओजी प्रभारी उ0नि0 श्री मनीष कुमार यादव

4. हे0कां0 राजमंगल सिंह एसओजी

5. हे0कां0 रामइकबाल राव एसओजी

6. हे0कां0 अरूण कुमार खरवार स्वाट टीम

7. हे0कां0 मौसीन खान स्वाट टीम

8. कां0 इन्द्रेश कुमार वर्मा स्वाट टीम

9. कां0 करूणापति तिवारी स्वाट टीम

10. कां0 रवि चौधरी स्वाट टीम

11. हे0का0 शैलेन्द्र यादव थाना गीडा जनपद गोरखपुर

12. का0 कुमार रवि थाना गीडा जनपद गोरखपुर