‼ *आज दिनांक 19.10.2021 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ श्री कलानिधि नैथानी महोदय के निर्देशन में जनपद अलीगढ़ पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य का विवरण* ‼
1- *एसएसपी अलीगढ़* के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी इगलास द्वारा थाना मडराक पर अर्दली रुम कर सभी विवेचकों को विवेचनाओं के निस्तारण की स्थिति की जानकारी ली गई तथा लम्बित विवेचनाओं को गुण दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण हेतु थाना प्रभारी एवं सम्बन्धित विवेचकों को निर्देशित किया
2- *ऑपरेशन -420* के तहत थाना क्वार्सी पुलिस टीम ने अवैध गैस रिफलिंग में 01 अभियुक्त किया गिरफ्तार ।
3- *ऑपरेशन प्रहार* के तहत थाना क्वार्सी पुलिस टीम ने 01 अभियुक्त किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 02 विक्की मोपेड बरामद ।
4- *ऑपरेशन आवारा* के तहत अलीगढ़ पुलिस ने 24 घंटे में 66 व्यक्तियों के खिलाफ की विधिक कार्यवाही।
5- *ऑपरेशन प्रहार* के तहत अलीगढ़ पुलिस ने 24 घंटे में 28 वांछित/वारंटी अभियुक्त किये गिरफ्तार।
6- ट्रैफिक पुलिस व थाना पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले *653 वाहनों का ई-चालान/ चालान कर 81,500/- रूपये शमन शुल्क* वसूला गया । *ऑपरेशन तिकड़ी* के तहत- 42, *ऑपरेशन नकेल* के तहत रेड लाइट का उल्लघंन करने वाले के विरूद्ध चालान-214, बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने पर- 57 चालान, बिना हेलमेट के कारण कुल 57 वाहनों के चालान, फॉल्टी नं प्लेट के कुल 57 वाहनों के चालान।
7- मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अलीगढ़ द्वारा अग्निशमन केन्द्र अतरौली, अलीगढ़ का अद्र्ववार्षिक निरीक्षण किया गया, तथा समस्त कर्मचारियों/अधिकारियों को दीपावली के पर्व पर अतिरिक्त सतर्कता हेतु निर्देशित किया गया, अग्निशमन केन्द्र बन्नादेवी पर उपस्थित समस्त कर्मचारियों द्वारा स्ट्रैचर की माॅक ड्रिल की गयी, जिससे रेस्क्यू दुर्घटना के समय त्वरित गति से कार्यवाही सम्पादित की जा सके।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-