December 9, 2023

लोहता पुलिस ने गौ तस्कर मनोज कुमार पटेल को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद पिकअप व 06 बछड़ा बरामद-

Spread the love

*कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण*

*प्रेस नोट*

*दिनांक-22.08.2022*

*लोहता पुलिस ने गौ तस्कर मनोज कुमार पटेल को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद पिकअप व 06 बछड़ा बरामद*

पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम, अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में दिनांक 21-08-2022 को थाना लोहता पुलिस द्वारा अभियुक्त मनोज कुमार पटेल पुत्र स्व0 रजवंता पटेल निवासी काजीसराय नरायनपुर थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र करीब 26 वर्ष को अकेलवा चौराहा लहरतारा मार्ग से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से एक अदद पिकअप व 06 राशि बछड़ा बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना लोहता पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 251/2022 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*

1. मनोज कुमार पटेल पुत्र स्व0 रजवंता पटेल निवासी काजीसराय नरायनपुर थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र करीब 26 वर्ष ।

*बरामदगी-*

1. एक अदद पिकअप व 06 राशि बछड़ा

*पंजीकृत अभियोग –*

1. मु0अ0सं0 251/2022 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना लोहता वाराणसी ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1.प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी थाना लोहता वाराणसी ग्रामीण ।

2.म0उ0नि0 शिल्पी पाण्डेय थाना लोहता वाराणसी ग्रामीण ।

3.का0 निखिल जायसवाल थाना लोहता वाराणसी ग्रामीण ।

4.का0 सन्दीप कुमार थाना लोहता वाराणसी ग्रामीण।

 

*सोशल मीडिया सेल*

*जनपद वाराणसी*

*ग्रामीण*