January 18, 2025

लोहता पुलिस ने अपहत किशोरी को 12 घण्टे में बरामद करते हुए आरोपी युवक नेता को भेजा जेल-

Spread the love

*लोहता पुलिस ने अपहत किशोरी को 12 घण्टे में बरामद करते हुए आरोपी युवक नेता को भेजा जेल*

 

*लोहता* : स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से 12 घण्टे पहले गायब हुई किशोरी को गुरुवार की सुबह पुलिस ने मूढ़ेला चौराहे के समीप से बरामद कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसे अपहरण और पाक्सो एक्ट में जेल भेज दिया गया। लोहता थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि किशोरी के पिता लोहता के कोटवा पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले है जो कल शाम को लोहता थाने में नेता राय 20 वर्ष पुत्र अशोक कुमार राय निवासी छितौनी थाना लोहता जिला वाराणसी नामक युवक के खिलाफ तहरीर दी थी। तहरीर में उन्होंने कहा था कि उनकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर कहीं भगा ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुटी थी। सर्विलांस की मदद से आरोपी का लोकेशन मिलते ही कोटवां चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक स्वतंत्र सिंह,टीम के साथ मूढ़ेला चौराहे पहुंच गये। जहां से किशोरी के साथ आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया,जबकि आरोपी युवक नेता को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।