*लोहता पुलिस की बड़ी कार्यवाही पांच वारंटी गिरफ्तार*
*लोहता*:कई मामलों में फरार चल रहे पांच वारंटियों को पुलिस ने न्यायालय द्वारा जारी वारंट पर आज तड़के सुबह गस्त के दौरान लोहता पुलिस ने अभियान चलाकर आरोपियों के घर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पांचों आरोपियों को पुलिस ने आज रविवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। लोहता थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि क्षेत्र के (1) गोलई उर्फ मुन्ना लाल यादव उम्र 46 पुत्र स्व: दशमी यादव,निवासी धन्नीपुर लोहता(2) धनीराम यादव 21वर्ष पुत्र स्व:दसमी यादव,निवासी धन्नीपुर लोहता(3) आशीष यादव 23 वर्ष पुत्र गोलई निवासी धन्नीपुर थाना लोहता(4) अरविंद यादव 25 वर्ष पुत्र गोलई यादव निवासी धन्नीपुर लोहता जिला वाराणसी निवासी व (5) एकलाख 35 वर्ष पुत्र हाजी रमजान निवासी महमूदपुर थाना लोहता जिला वाराणसी के विरुद्ध न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ था।जिसके संबंध में लोहता पुलिस ने पांचों वारंटियों की तलाश तेजी से कर रही थी, व पुलिस ने मुखबिरों की खास सूचना पर वारंटियों के घर दबिश देकर कड़ी मसक्कत करते हुए गिरफ्तार कर थाने लाया, व न्यायालय में पेश कर सभी वारंटियों को जेल भेज दिया है।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-