June 15, 2025

लोरेटो पब्लिक स्कूल पादरी बाजार में मिशन शक्ति फेज-4 के अन्तर्गत छात्र/छात्राओं व उनके पैरेंट्स को किया गया जागरुक-

Spread the love

*प्रेस नोट थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर दिनांक 29-07-2022*

 

*लोरेटो पब्लिक स्कूल पादरी बाजार में मिशन शक्ति फेज-4 के अन्तर्गत छात्र/छात्राओं व उनके पैरेंट्स को किया गया जागरुक*

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान “मिशन शक्ति फेज-4 अभियान”* के तहत छात्र/छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के क्रम में जागरुक करने के दिये गये निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर के नेतृत्व में आज दिनांक 29.07.2022 को “महिला सुरक्षा दल प्रभारी म0उ0नि0 दीपमंजरी पाण्डेय व म0का0 कोमल सिंह, म0का0 अंजली पटेल, का0 शिवेन्द्र पाल सिंह द्वारा लोरेटो पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति फेज-4 अभियान के तहत कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र/छात्राओं व उनके पैरेंट्स की मीटिंग कर उन्हें पुलिस से सम्बन्धित योजनाओं/हेल्पलाइन नं0 पुलिस आपातकालीन सेवा 112 , चाइल्ड लाइन 1098 , वूमेन पावर लाइन 1090 , साइबर हेल्पलाइन 1930 , महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 , एम्बुलेंस सेवा 108 से अवगत कराते हुए महिला सुरक्षा सीयूजी नम्बर 7839865767 तथा थाना प्रभारी सीयूजी नम्बर 9454403523 देकर उनकी व उनके बच्चों की सुरक्षा व उनके विकास के प्रति जिम्मेदारियों को अवगत कराते हुए परिस्थितियां उत्पन्न होने पर बेहिचक सहायता लेने हेतु जागरुक किया गया । कार्यक्रम के दौरान लोरेटो पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर/ प्रधानाचार्या व स्कूल के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे तथा कक्षा 08 के छात्राओं द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत प्रोग्राम भी प्रस्तुत किया गया व स्कूल के प्रधानाचार्या श्रीमती विनिता गुप्ता द्वारा फीडबैक भी दिया गया । लोरेटो पब्लिक स्कूल में मौजूद बच्चो के पैरेंट्स द्वारा पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे सुरक्षा अभियान की काफी सराहना की गयी तथा अभियान में सहयोग दिया गया ।