April 18, 2025

लोक निर्माण विभाग और फजीहत-

Spread the love

*लोक निर्माण विभाग और फजीहत…!!*😊

 

 

*यूपी में लोक निर्माण विभाग (PWD) के इंजीनियरों और अफसरों के तबादले हुए जहां धांधली की पहली गाज विभागीय मंत्री जितिन प्रसाद के विशेष कार्याधिकारी अनिल कुमार पांडेय पर गिरी है.मगर PWD विभाग में गड़बड़झाला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब प्रमुख सचिव नरेंद्र भूषण का स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है. जिसमे मनोज गुप्ता को नरेन्द्र भूषण बधाई दे रहे थे और तबादलों को गुड वर्क भी बता रहे थे. जिसके बाद से ही प्रमुख सचिव के गुड वर्क पर सवाल उठने लगे.*