बिहार से मो0 नदीम अख्तर की रिपोर्ट
आजमनगर प्रखंड के स्थानीय निवासियों ने लोक डाउन का पालन करते हुए ईद उल अजहा की नमाज नहीं किया अदा मौजूदा वक्त में करुणा काल की परिस्थितियों को देखते हुए सभी मुसलमान भाई अपने अपने घरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ईद उल अजहा की नमाज अपने घर में ही अदा किए साथ में यह भी बताया मौजूदा वक्त में कोरोना का महामारी पूरे देश में फैला हुआ है अल्लाह और उसके रसूल से हमने पूरे हिंदुस्तान वासियों के लिए निजात की दुआ फरमाए एवं सभी हिंदू भाइयों को रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा पहले की तरह सब कुछ फिर से वापस आ जाए ऐसा हमने खुदा से ईश्वर से भगवान से दुआ फरमाई है।






More Stories
पटना में लगे ‘अतीक अहमद अमर रहे’ के नारे-
अतीक अशरफ हत्याकांड का असर यूट्यूबर पत्रकारों पर अब पड़ने लगा-
मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों तक 9 राज्यों में लू की चेतावनी जारी की-