संदीप शुक्ला
कबाड़ी मार्केट के गोदाम में दलाल के माध्यम से दिया गया था काम को अंजाम
– नऊवाबाग,लखनऊ बाईपास और लोधीगंज के गोदामों में माजूद है बिना कागज की गाड़ियां
लॉकडाउन के दौरान जहां पूरा देश थम गया था…वहीं कबाड़ के गोदाम में काम लगातार जारी ही रहता था…रात के अंधेरे में बिना कागज की ना जाने कितनी ही गाड़ियों को ठिकाने लगा दिया गया है…इस दौरान एक मामला लीक भी हुआ था…जिसके बाद नक्सेस चला रहे कबाड़ी मार्केट के दलाल के जरिए पूरे मामले को रफा-दफा कर दिया गया था…ऐसे नहीं है कि ये कोई पहला मामला है…सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि बिना कागज की कटने वाली गाड़ियों से 500 से लेकर 700 रुपये तक कबाड़ी मार्केट का दलाल वसूली भी करता है…और सभी गोदाम (नऊवाबाग,लखनऊ बाईपास और लोधीगंज) संचालकों को इस बात की गारंटी देता है कि कहीं कुछ भी नहीं होगा…और बदस्तूर सब कुछ चलता रहता है…ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कबाड़ी मार्केट के दलाल द्वारा कबाड़ के गोदामों से वसूला जाने वाला 500 से 700 रुपये कहां-कहां और किस-किस को बांटा जाता है।
More Stories
सरोजनीनगर में इंजीनियरिगं के छात्र का अपहरण- अजय मिश्रा
मात्र 24 घण्टों मे बैंक मे चोरी करने वाले 02 शातिर चोरों को पुलिस मुठभेड मे किया गिरफ्तार- अजय मिश्रा
जानकीपुरम पुलिस को मिली बड़ी सफलता विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार- अजय मिश्रा