September 30, 2024

लूट मामले का वांछित आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने लूट के सामान भी बरामद कर लिया-

Spread the love

लूट मामले का वांछित आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने लूट के सामान भी बरामद कर लिया

 

कोरांव प्रयागराज।कोरांव की पुलिस ने थाना क्षेत्र गिरगोठा से लूट के अभियोग में वांछित चल रहे आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया।प्रभारी निरीक्षक के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के कड़ी में एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित व क्षेत्राधिकारी मेजा विमल किशोर मिश्र के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक वंश नारायण सिंह यादव सिपाही मोहन कुमार, सिपाही ललित के साथ क्षेत्र में थे तभी खास सूचना पर थाने में पंजीकृत 381/2022 एससी एसटी में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार हुआ आरोपी विजय सिंह उर्फ विजय सिंह पुत्र कमलेश प्रताप सिंह ग्राम रत्योंरा थाना कोरांव प्रयागराज का निवासी है।बता दें गिरफ्तार हुआ आरोपी की थाने में दर्ज मुकदमे के बाद से कोरांव पुलिस लगातार तलाश में लगी हुई थी सटीक सूचना पर गिररगोठा नहर चौराहे से लूट की वीवो मोबाइल के साथ पकड़ने में सफलता हाथ लगी।पुलिस गिरफ्तार स्थल से आरोपी को पकड़ कर थाना कोरांव पर ले आयी जहा आगे की पुलिस कार्यवाही को पूरा किया गया।