*लूट के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार*
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* के दिशा-निर्देश में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी गोरखपुर तथा क्षेत्राधिकारी खजनी के कुशल मार्ग निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक हरपुर बुदहट के कुशल नेतृत्व में व0उ0नि0 दिग्विजय नरायण राय मय हमराह का0 अनिल के साथ मुखबिर खास की सूचना पर झन्ने उर्फ राम चन्द्र पुत्र श्रीकान्त यादव निवासी मझौरा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर को लूट के 1950/- रुपयो सहित कुवावल पुल के पास से समय 10.05 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । मा0न्या0 के समक्ष पेश करने की कार्यवाही की जा रही है । तथा वैधानिक कार्यवाही करते हुए मा0न्या0 रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-*
झन्ने उर्फ राम चन्द्र पुत्र श्रीकान्त यादव निवासी मझौरा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर
*अभियोग जिसमें गिरफ्तारी की गयी का विवरणः–*
मु0अ0सं0 0006/2022 धारा 394,506 ,411 भादवि0 थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर
*गिरफ्तारी का स्थान व समयः–*
कुवावल पुल के पास ,थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर व दिनांक 19.01.2022 समय 10.05 बजे
*गिरफ्तारी टीम-*
1. व0 उ0नि0 दिग्विजय नरायण राय थाना हरपुर बुदहट,जनपद गोरखपुर
2. का0 अनिल थाना हरपुर बुदहट,जनपद गोरखपुर
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-