लुलु मॉल में तथाकथित नमाजियों की खुली पोल समाज में किस तरीके से जहर फैलाने का किया जा रहा है काम आप भी सुन कर हो जाएंगे शर्मसार देश को शर्मसार कर देने वाली सच्चाई सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद समेत तमाम हिंदू संगठन अब इस पर कुछ कहने से कतराने लगा है :एफटीआर न्यूज़
जी हां समाज में नफरत और जहर फैलाने वाले लोग किस हद तक गिर सकते हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लुलु मॉल में जो इमाम साहब थे उनका नाम कोई अहमद अली और खान नहीं था बल्कि सरोज नाथ योगी जी है वही नमाजियों में शामिल कृष्ण कुमार पाठक गौरव गोस्वामी इत्यादि थे जिन्हें ना नमाज का तरीका पता था और नमाज का मतलब वह सिर्फ लुलु मॉल के अंदर एक विवाद खड़ा करने और फिर कई हिंदू संगठनों को एकत्रित कर एक तरह का माहौल खराब करने की नियत से गए थे और काफी हद तक वह इस चीज में कामयाब भी हो गए थे मगर भला हो उत्तर प्रदेश की पुलिस और पुलिस अधिकारियों का जिन्होंने समय रहते हुए इसका बखूबी खुलासा कर दीया है हैरत की बात यह है कि अब ना कोई हिंदू संगठन और ना ही हिंदुत्व की कोई सेना इस मुद्दे पर बोलने को तैयार है वही यह मामला खुलते ही करणी सेना हिंदुत्व सेना के तमाम कार्यकर्ता अब इस मुद्दे से मुंह फेरे नजर आ रहे हैं जो कल तक लुलु मॉल को घेरे हुए थेl फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैl
हम सभी हिंदुत्व संगठन का सम्मान करते हैं और उनसे अपील करते हैं कि बिना जाने समझे किसी भी मुद्दे को इतना ज्यादा ना बढ़ा चढ़ा दे पहले उसकी तहकीकात तक जाएं और सच्चाई सामने आने के बाद सच का साथ देने की भी साहस रखें lधन्यवाद
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-