February 8, 2025

लालपुर पांडेपुर थाना अंतर्गत नई बस्ती क्षेत्र में चौरमाता मंदिर समीप अवनीश नामक युवक ने फांसी लगा कर दी जान-

Spread the love

*वाराणसी ब्रेकिंग*

 

लालपुर पांडेपुर थाना अंतर्गत नई बस्ती क्षेत्र में चौरमाता मंदिर समीप अवनीश नामक युवक ने फांसी लगा कर दी जान।

 

 

पिता की तबियत खराब होने पर 15 दिनों पहले अपने घर आया हुआ था।

 

 

20 वर्षीय अवनीश यादव मुंबई में नौकरी करता था।

 

मृतक मुख्यरूप से जिला आजमगढ़ ,मेंहनगर का निवासी था

 

 

वाराणसी में नई बस्ती चौरामाता मंदिर समीप एक किराए के मकान में पिता और पुत्र दोनों साथ रहते थे।

 

किन्ही कार्यों से जब अश्वनी के पिता मुन्ना यादव बाहर गए हुए थे तभी अवनीश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

 

पिता और किरायेदारों द्वारा जब अश्वनी का दरवाज़ा काफी देर तक पीटने पर नहीं खुला तो मकान मालिक द्वारा पुलिस को सूचना दी गई ।

 

मौके पर पहुंची पुलिस ने अश्वनी के शव को फंदे से उतार कर जांच पड़ताल में जुट गई है ।

 

उधर 20 वर्षीय अवनीश के इस कदम से पिता पुरी तरह से बेसूध है।