*लापता चल रही बांग्लादेशी एक्ट्रेस राइमा शिमू की दो टुकड़ों में मिली लाश, पति ने की थी हत्या*
ढाका : बांग्लादेश में रविवार को लापता हुई एक्ट्रेस राइमा इस्लाम शिमू की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। राइमा की लाश सोमवार को राजधानी ढाका में केरानीगंज के आलियापुर में एक ब्रिज के पास मिली। पुलिस ने हजरतपुर ब्रिज के पास सड़क किनारे से राइमा की लाश बरामद की है। जानकारी के मुताबिक, राइमा की लाश एक बोरे के अंदर दो टुकड़ों में मिली।
*एक्ट्रेस का पति पुलिस हिरासत में*
आज मंगलवार को पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि राइमा का शव 17 जनवरी को हजरतपुर ब्रिज के पास से मिला। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को शव मिलने की सूचना दी थी। केरानीगंज मॉडल पुलिस स्टेशन की एक टीम ने सोमवार सुबह करीब 10:00 बजे शव बरामद किया। पुलिस ने राइमा की हत्या के मामले में उनके पति और उसके 6 दोस्तों को हिरासत में लिया है।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-