*प्रेस – विज्ञप्ति*
*थाना बरदह*
*लाठी व ईंट से मार कर अपने पिता की निर्मम हत्या करने वाला वांछित अभि0 गिरफ्तार/ मुठभेड़ में घायल*
*पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण* – दि0 -18.08.22 को वादिनी श्रीमती इसरावती देवी पत्नी बाल किशुन ग्राम जिवली थाना बरदह जिला आजमगढ उपस्थित थाना आकर एक किता प्रा0पत्र बाबत दिनांक 17.08.22 को खुद के पति बालकिशुन द्वारा टाइल्स का काम करके जौनपुर से वापस आकर खाना खाकर अपने लडके बबलू का टिफिन लेकर पाही पर जाना समय लगभग 22.20 बजे रूपचन्द सरोज द्वारा मोबाइल पर फोन करना कि बबलू द्वारा बालकिशुन को लाठी व डण्डो से पीट कर मार डालने एवं शव को पोखरी मे फेकने के संबंध मे थानास्थानीय पर मु0अ0स0 285/22 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम 1- बबलू पुत्र बाल किशुन ग्राम जिवली थाना बरदह जिला आजमगढ पंजीकृत किया गया विवेचना प्र0नि0 संजय सिह द्वारा सम्पादित की जा रही थी इसी क्रम मे –
*गिरफ्तारी का विवरण* – आज दिनांक 19.08.22 को प्रभारी निरीक्षक संजय सिह मय हमराह के थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र व थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-285/22 धारा 302 भादवि की विवेचनात्मक कार्यवाही एवं वांछित अभियुक्त बबलू पुत्र बालकिशुन की पतारसी सुरागरसी में मामूर थे कि जरिये मुखबिरखास सूचना मिली कि मु0अ0सं0- 285/22 धारा 302 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त बबलू पुत्र बालकिशुन साकिन जिवली थाना बरदह आजमगढ जिवली तिराहे पर कहीं भागने की फिराक में सवारी का इंतजार कर रहा है सूचना पर पुलिस टीम द्वारा जिवली तिराहे से अभियुक्त को समय 15.30 बजे गिरफ्तार किया।
पकड़े गये अभियुक्त *बबलू पुत्र बालकिशुन निवासी जिवली थाना बरदह जनपद आजमगढ़* को आला कत्ल बरामदगी हेतु अभियुक्त द्वारा बताये गये स्थान *जिवली देवगांव रोड पर पारा मोड के पास बने मकान* के पास लाया गया जहां से आला कत्ल की बरामदगी के दौरान अभि0 द्वारा पहले से छुपाये गये लोडेड तमंचे से पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा पर्याप्त चेतावनी के बाद आत्मसुरक्षार्थ फायर किया गया जो अभि0 के बाएँ पैर मे घुटने के पास लगी जिसे पुलिस टीम द्वारा अभि0 को समय 19.20 बजे पकड लिया गया । तथा उपचार हेतु सीएचसी बरदह भेजा गया जहां से डाक्टरों द्वारा सदर अस्पताल रेफर किया गया।
*पूछताछ का विवरण*- पूछताछ करने पर बता रहा है कि मेरे पिताजी मुझे प्रायः काम धंधा करने को लेकर ताना मारते रहते थे ऐसी ऐसी बाते कहते थे कि बर्दाश्त नही होती थी । दिनांक 17.08.22 को मैने यह तय कर लिया कि यदि आज कुछ बोलेंगे तो इनका काम तमाम कर देंगे कि रात करीब 10.20 बजे मेरे पिता मुझे खाना लेकर आये थे और मुझे कहने लगे कि कोई काम धंधा नही करते हो और शराब पीकर दिन भर घुमते रहते हो कि इसी बात पर मुझे गुस्सा आ गया और मै सोचा की रोज रोज की झंझट आज समाप्त कर देते है और एक बास के डंडे से उनके सर पर मारा तो गालिया देना शुरू कर दिये फिर मैने कई डंडे उनके सर पर मारा तब वो जमीन पर गिर गये तो मैने ईट से उनका मुँह कूच कर मार डाला और शव को पोखरे में फेंक रहा था कि तभी मेरी मां व बहन ज्योति आ गयी तो मैं वहां से भाग गया ।
*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0सं0-289/22 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरदह जनपद आजमगढ
*आपराधिक इतिहास*- मु0अ0सं0-285/22 धारा 302 भादवि थाना बरदह जनपद आजमगढ
*गिरफ्तार अभियुक्त* –
बबलू पुत्र बालकिशुन साकिन जिवली थाना बरदह जनपद आजमगढ़
*बरामदगी*-
1- एक अदद तमंचा .32 बोर
2- एक अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर
3- तीन अदद खोखा कारतूस.32 बोर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*-
संजय सिह ( प्रभारी निरीक्षक ) थाना बरदह जनपद आजमगढ
शमशेर यादव( निरीक्षक ) थाना बरदह जनपद आजमगढ
सतीश यादव( उ0नि0 ) थाना बरदह जनपद आजमगढ
विनोद मौर्या ( मुख्य आरक्षी ) थाना बरदह जनपद आजमगढ
सूरज सिह ( आरक्षी ) थाना बरदह जनपद आजमगढ
सौरभ सिंह ( आरक्षी ) थाना बरदह जनपद आजमगढ
विवेक गिरि ( आरक्षी ) थाना बरदह जनपद आजमगढ
पूनम पाल ( आरक्षी ) थाना बरदह जनपद आजमगढ
मनोज कुमार गुप्ता ( आरक्षी ) थाना बरदह जनपद आजमगढ
मेनहाज आलम ( आरक्षी ) थाना बरदह जनपद आजमगढ
यशपाल गुप्ता ( आरक्षी ) थाना बरदह जनपद आजमगढ
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-