December 6, 2024

लाठियों से पीट-पीटकर महिला को उतारा मौत के घाट-

Spread the love

*लाठियों से पीट-पीटकर महिला को उतारा मौत के घाट*

 

 

*पिता ने अपने बेटे और पोतों के साथ हत्या की घटना को दिया अंजाम हमले में कई अन्य लोग भी हुए लहूलुहान*

 

*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में गुरुवार की सुबह होते ही खून खराबा होने लगा देखते-देखते एक महिला को लाठियों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया इस हमले में महिला के बचाव करने पहुंचे कई अन्य लोग भी घायल हैं जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुँची और मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

 

घटनाक्रम के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी रमापति उम्र 65 वर्ष पत्नी रामा नन्द कोरी गुरुवार की सुबह जैसे ही नींद से जागी और घर के बाहर निकली पहले से घात लगाए बर्फी लाल उसके बेटे और पोतों सहित आधा दर्जन लोगों ने महिला रमापति पर लाठियों से हमला बोल दिया महिला की चीख पुकार सुनकर गांव के लोग घरों से बाहर निकल आए लेकिन हमलावरों के रौद्ररूप देख कर बीच-बचाव करने का साहस ग्रामीण नहीं कर सके बेखौफ हमलावरों ने लाठियों से पीट-पीट महिला को मौत के घाट उतार दिया महिला की हत्या की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल पर आक्रोश को शांत करने के लिए यह कहकर महिला के शव को अस्पताल भेज दिया कि महिला जीवित है लेकिन चिकित्सकों ने महिला के मौत की पुष्टि कर दी पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हमलावरों की खोज में पुलिस लगी है बताते चलें कि मृतक महिला रमापति की लड़की की शादी 26 मई को होनी है पड़ोसी मिथलेश इन्द्रेश, पुत्र बर्फी लाल वा बर्फी लाल पुत्र चंदन फूल चन्द्र पुत्र इन्द्रेश ने लाठियां से पीट पीट कर महिला को मौत के घाट उतार दिया।