January 20, 2025

लाइसेन्सी रिवाल्वर से फायर कर धौस जमाने वाला अभियुक्त रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेस नोट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर दिनांक 01.06.2022*

 

*लाइसेन्सी रिवाल्वर से फायर कर धौस जमाने वाला अभियुक्त रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार*

 

जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अंश सिंह पुत्र रामबाबू सिंह निवासी ग्राम कुलवरिया भैया थाना भलुवनी जनपद देवरिया के कब्जे से एक अदद लाईसेन्सी रिवाल्वर 32 बोर व 24 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर एक अदद लाईसेन्स, एक अदद टैबलेट बरामद करते हुए दिनांक 31.05.2022 को समय 23.00 बजे रोडवेज बस स्टैण्ड थाना कैण्ट से गिरफ्तार कर, थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 373/2022 धारा 27/30 आर्म्स एक्ट में पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।

*अपराध/पूछताछ विवरण-*

पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं दिनांक 31.05.2022 को समय करीब 23.00 बजे सिटी माल के बगल में टेनपार्क स्ट्रीट होटल के नजदीक रात में नशे में धुत होकर वादी मुकदमा सुमित कुमार श्रीवास्तव पुत्र अनिरुद्ध श्रीवास्तव निवासी ग्राम मोहरीपुर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर से मामुली सी बात पर गुस्सा करके अपने लाइसेंसी असलहे को निकाल कर जमीन पर पांच फायर किया गया और धौस जमाने का प्रयास किया गया । इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेरा बन्दी करके रोडवेज बस स्टैण्ड के पास से अंश सिंह पुत्र रामबाबू सिंह निवासी ग्राम कुलवरिया भैया थाना भलुवनी जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया इनके पास से लाइसेन्सी रिवाल्वर 32 बोर व 24 जिन्दा कारतुस बरामद किया गया । नशे में धुत होने के कारण इनका तत्काल मेडिकल परीक्षण कराया गया और इनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए लाइसेन्स निरस्तीकरण की रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है । पूछताछ पर इसने बताया कि मैं आर्मी में चालक के पद पर पांच साल नौकरी किया हूँ लेंकिन मेडिकल अनफीट होने कारण नौकरी से निकाल दिया गया ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम, पता-*

अंश सिंह पुत्र रामबाबू सिंह निवासी ग्राम कुलवरिया भैया थाना भलुवनी जनपद देवरिया

 

*पंजीकृत अभियोग का विवरण*

मु0अ0सं0 373/2022 धारा 27/30 आर्म्स एक्ट थाना कैन्ट जनपद गोरखपुर

 

*बरामदगीः-*

एक अदद लाईसेन्सी रिवाल्वर 32 बोर व 24 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर एक अदद लाईसेन्स, एक अदद टैबलेट

 

*गिरफ्तारी का स्थान /समय -*

रोडवेज बस स्टैण्ड कैण्ट / दिनांक 31.05.22 समय 23.00 बजे

 

*गिरफ्तारी की टीम-*

1. प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

2. उ0नि0 संजय कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी जटेपुर थाना कैण्ट गोरखपुर

3. हे0का0 ओम प्रकाश यादव थाना कैण्ट गोरखपुर

4. का0 अजीत यादव थाना कैण्ट गोरखपुर