November 11, 2025

लव जिहाद की आशंका,पुलिस ने दर्ज की एफआईआर – नूर मोहम्मद खान

Spread the love

आईएएस अफसर ने जताई इकलौती बेटी से लव जिहाद की आशंका,पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

गाजियाबाद।केंद्र सरकार के एक अनुसचिव ने अपनी इकलौती बेटी के लव जिहाद का शिकार होने की आशंका जताई है।गैर हिंदू युवक पर बेटी से धोखाधड़ी कर शादी करने का आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में दिल्ली के खन्ना मार्केट के आर्य समाज मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों और गाजियाबाद के छोटी बजरिया स्थित वैदिक हिंदू सभा का भी नाम है। आर्य समाज मंदिर ट्रस्ट और वैदिक हिन्दू महासभा की ओर से उनकी बेटी और आरोपित युवक की शादी का प्रमाण-पत्र जारी किया गया है।

पीड़िता की मां ने बताया कि वर्ष 2016 में बेटी यूक्रेन से एमबीबीएस करके लौटी और आगे की पढ़ाई करने के लिए कोचिंग के साथ इंटर्नशिप करने लगी।तभी उनके पति का ट्रांसफर हो गया और वे बेटी को यहां छोड़कर चले गए। कुछ दिनों बाद बेटी को जली हालत में अस्पताल में भर्ती कराने की सूचना मिली।वह पहुंचीं तो अब्दुल रहमान नाम का व्यक्ति बेटी के पास मिला। तीन महीने तक सर्जरी के बाद वह बेटी को साथ ले गईं।

पीड़िता की मां ने बताया कि कुछ दिन बाद बेटी नोएडा के एक अस्पताल में नौकरी लगने की बात कहकर चली गई और फिर उससे संपर्क नहीं हुआ। बेटी से जब उनका संपर्क नहीं हुआ तो वह भी नोएडा चली आईं और युवक के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी।उन्होंने बताया कि दिल्ली के मंदिर में अब्दुल ने बेटी से शादी कर गाजियाबाद की संस्था हिंदू मैरिज एक्ट के तहत शादी का प्रमाण-पत्र भी ले लिया।

 

पीड़िता की मां के मुताबिक अब्दुल यूनानी चिकित्सा का कोर्स कर रहा था और बेटी से कोई जान पहचान नहीं थी।उन्होंने बेटी को दवा देकर वश में करने का आरोप लगाया।अब्दुल के पापुलर फ्रंट आफ इंडिया से जुड़े होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बेटी कभी भी लव जिहाद का शिकार हो सकती है, क्योंकि वह उन्हें धमकी भी देता है।अनुसचिव ने मैरिज रजिस्ट्रार पंचम पर भी आरोप लगाया है।नोएडा पुलिस के सुनवाई न करने पर उन्होंने दिल्ली पुलिस से गुहार लगाई थी, जहां से शिकायत को गाजियाबाद ट्रांसफर किया गया था।

वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु कुमार गुप्ता ने बताया कि हिंदू मैरिज एक्ट में अलग-अलग धर्म के व्यक्तियों की शादी का पंजीकरण के लिए डीएम दोनों के अभिभावकों की सहमति से संस्तुति देते हैं।

वहीं सीओ कोतवाली स्वतंत्र सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी में केस दर्ज कर लिया है। विवेचना में जो तथ्य प्रकाश में आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे