*लड़ाई/ झगड़ा/फसाद/मारपीट/बवाल कर गम्भीर चोट पहुचाने वाले 06 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।*
मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश में लागू अपराध मुक्त नीति के आलोक में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया द्वारा चलाये जा रहे कठोर कार्यवाही किये जाने सम्बन्धित सघन अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बाँसडीह के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 19.08.2022 को कल दिनांकः18.12.2021 को थाना क्षेत्र बांसडीह रोड़ के ग्राम टघरौली में अमलोलवा के फल तोड़ने की बात को लेकर अभियुक्तगण द्वारा लाठी डण्डा से राजकुमार पुत्र रामचन्द्र प्रसाद,श्रीमती बिन्दु देवी पत्नी धर्मेन्द्र व श्रीमती मीना देवी पत्नी उमेश प्रसाद को मारपीट कर सिर में गम्भीर चोट पहुँचाते हुए उन्हे बेहोश कर दिया गया था जिन्हे पुलिस की मदद से जिला अस्पताल जनपद बलिया में भर्ती कराया गया है । सभी तीनों घायलों का ईलाज जिला अस्पताल जनपद बलिया में चल रहा हैं । घटना के सम्बन्ध में वादी मुकदमा श्री भोला प्रसाद पुत्र रामचन्द्र प्रसाद निवासी टघरौली थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया के द्वारा दी गयी लिखित सूचना के आधार पर अभियुक्त बब्बन पुत्र स्व0 गोखुल आदि 08 नफर के विरूद्ध मु0अ0सं0 150/22 धारा 147/148/149 /323/504/506/308 भादवि पंजीकृत किया है । जिसमें से अभियुक्तगण 1.बब्बन पुत्र स्व0 गोखुल 2.मुकेश पुत्र बब्बन 3.नागेन्द्र पुत्र बब्बन 4. दिनेश पुत्र बब्बन 5.विजय पुत्र कन्हैया 6. हरेराम पुत्र स्व0 लखपति निवासीगण टघरौली थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया को उ0नि0 श्री अल्पेश्वर द्वारा मय हमराही फोर्स के समय 12.50 बजे चिरैयाबाबा का पोखरा के तिराहा से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तो को वाया मा0 न्यायालय जेल भेजा जा रहा है तथा घायलों का पुलिस के निकट पर्वेक्षण में ईलाज कराया जा रहा है । शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की दो टीमें गठित कर दबिसें दी जा रही है ।
*पंजीकृत अभियोग-*
1. मु0अ0सं0 150/22 धारा 147/148/149 /323/504/506/308 भादवि थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. बब्बन पुत्र स्व0 गोखुल निवासी ग्राम टघरौली थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया
2. मुकेश पुत्र बब्बन निवासी ग्राम टघरौली थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया
3. नागेन्द्र पुत्र बब्बन निवासी ग्राम टघरौली थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया
4. दिनेश पुत्र बब्बन निवासी ग्राम टघरौली थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया
5. विजय पुत्र कन्हैया निवासी ग्राम टघरौली थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया
6. हरेराम पुत्र स्व0 लखपति निवासी ग्राम टघरौली थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1. उप-निरीक्षक अप्लेश्वर थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया
1. आरक्षी दिनेश यादव थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया
2. आरक्षी नरेन्द्र यादव थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया
3. आरक्षी ईश्वरनाथ यादव थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-