*प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश*
*लगातार हत्या और लूट से दहल रहा है जिला*,
प्रतापगढ़ की आराम दायक पुलिस हत्या और लूट के समय भी तापती है अलाव,
रात में प्रतापगढ़ पहुंचे एडीजी जोन प्रेम प्रकाश का प्रतापगढ़ की पुलिस की कार्यप्रणाली को देखकर पारा हुआ गरम,
अलाव ताप रहे एडिशनल एसपी पश्चिमी दिनेश द्विवेदी को एडीजी जोन ने जमकर लगाई फटकार,
संघर्ष के समय में भी फाइव स्टार की सुविधा चाहिए तुमको –एडीजी जोन
अलाव के पास खड़े होकर कर रहे हो पंचायत–एडीजी जोन
दुबारा अलाव के पास दिखे तो नाप दूंगा –एडीजी जोन प्रेम प्रकाश,
एडीजी जोन का पारा देखकर एडिशनल एसपी और पुलिसकर्मियों के उड़े होश,
प्रतापगढ़ में एसपी अनुराग आर्य के ट्रांसफर होते ही जिले में अपराध की आ गई है बाढ़,
फिर भी थाना अध्यक्ष पर नहीं की जा रही है कार्रवाई,
जिले के व्यवसायियों में डर और आक्रोश का माहौल,
पट्टी कोतवाली के व्यापारियों ने सब्जी मंडी को कराया बंद,
पट्टी कोतवाल के ऊपर व्यापारी कार्रवाई की कर रहे हैं मांग,
बीते शाम को सर्राफा व्यवसाई के घर जाते समय पट्टी कोतवाली क्षेत्र में लूट के बाद कर दी गई हत्या,
*सवाल* पुलिस के हाथ अब तक खाली क्यों।
More Stories
जिले के पुलिस विभाग में ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर पैसों के लेन देन कर पोस्टिंग करने का चल रहा खुला खेल- दीपक सिंह
सीएम योगी खुद किया वैक्सीनेशन की मानीटरिंग- अजय मिश्रा
कोविड -19 की कोरोना वैक्सीनेशन लगाई जानी है आज- अजय मिश्रा