October 4, 2024

लखनऊ विवि के शताब्दी वर्ष कार्यक्रमों के उद्घाटन समारोह में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ- अजय मिश्रा

Spread the love

लखनऊ विवि के शताब्दी वर्ष कार्यक्रमों के उद्घाटन समारोह में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

 

100 वर्षों की शानदार यात्रा के लिए लखनऊ विवि को बधाई

 

100 वर्ष पूर्ण होने के साथ ढेर सारी उपलब्धियां लाया है

 

लेकिन ये ऐसे समय जब एक तरफ कोविड की चुनौती और साथ ही नई शिक्षा नीति सामने आई है 2022 तक पूरी तरह ये लागू होगी। –

 

इन दोनों से हम बहुत कुछ ले सकते हैं

 

चुनौती से उबरा और आग से तपा ही सोना

 

लविवि ने कोविड 19 की चुनौती में तकनीक का इस्तेमाल कर ऑनलाइन क्लासेज आरंभ की

 

पीएम के वोकल फ़ॉर लोकल के लिए भी काम किया

 

लखनऊ विश्वविद्यालय कह सकता है कि हमने इस देश को राष्ट्पति दिया है । कई महान आचार्य और वैज्ञानिक दिए, कई व्यपार छेत्र में उद्योगपति दिए। कई महान विभूतियों को दिया है।