Spread the love
लखनऊ –
– लखनऊ में पहले चरण के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का प्लान तैयार।
– 16 जनवरी को 61 केंद्रों पर होगा टीकाकरण।
– केजीएमयू, पीजीआई समेत 61 केंद्र बनाए गए।
– केंद्रों की लाइव फीड से की जाएगी मॉनिटरिंग।
– 15 जनवरी तक सभी तैयारियां पूरा करने का आदेश जारी।
– नोडल अधिकारी अपने केंद्र पर व्यवस्थाओं के होंगे जिम्मेदार।
– सभी केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व कोविड प्रोटोकाल का होगा पालन।
– टीकाकरण के लिए सभी केंद्रों को इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एन्ड कमांड सेंटर से जोड़ा जाएगा।
– हर बूथ की सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी।
– लखनऊ में 51 हजार हेल्थ वर्करों को लगेगा टिका।
– 200 साइट अस्पतालों में बनेंगीं।
– रिएक्शन से बचने के लिए एनाफाईलेक्सिस कीट पहुँची।
– 61 सेंटरों पर 244 बेड आरक्षित।
More Stories
बेसिक शिक्षा तबादलों की तारीख बदली- अजय मिश्रा
भगोड़ा IPS अरविंद सेन कर सकता है सरेंडर- अजय मिश्रा
CM योगी विधानसभा पर ध्वजारोहण करते हुए- अजय मिश्रा