लखनऊ में दुबग्गा चौराहे के पास एक पार्षद की स्कार्पियो ने सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे वन दरोगा और उनकी बेटी को टक्कर मार दी।
दुर्घटना में वन घायल बेटी लहूलुहान पिता को अस्पताल ले जाने के लिए लोगों से गुहार लगाती रही, लेकिन जब तक एंबुलेंस पहुंची उनकी मौत हो गई।
आरोपी पार्षद गाड़ी छोड़कर भागा, गाड़ी में थी शराब की बोतलें
इसी स्कार्पियो गाड़ी से हुई थी दुर्घटना।
मशकगंज निवासी अनिरुद्ध श्रीवास्तव के मुताबिक शुक्रवार सुबह छोटे भाई मनोज श्रीवास्तव (57) की स्कार्पियो की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई।
वन विभाग में दरोगा की पोस्ट पर कार्यरत मनोज सुबह बेटी नेहा को स्कूल छोड़ने के लिए दुबग्गा बाइपास गए थे।
जहां बस का इंतजार करते वक्त बालागंज की तरफ से आ रही मुंशीगंज वार्ड के पार्षद नरेंद्र यादव की स्कार्पियो ने टक्कर मार दी।
राहगीरों ने पार्षद को पकड़ने की कोशिश की तो धक्का देकर भाग निकला। कार में शराब की बोतलें और हजारों की नकदी मिली है। जिससे साफ है चालक नशे में था और पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए भाग गया।
आंखों के सामने पिता ने तोड़ा दम, बेटी हुई बेहोश
वन दरोगा मनोज
स्कार्पियों की टक्कर लगने से बाइक के सहारे खड़े मनोज और नेहा दोनों सड़क पर उछल कर गिर गए। सिर के बल गिरने से मनोज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नेहा घायल हो गई। नेहा पिता को बचाने के लिए राहगीरों से उन्हें बचाने की गुहार लगाने लगी। कुछ महिलाओं ने उससे फोन नंबर लेकर घर पर घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने कंट्रोल रूम को सूचना देकर एंबुलेंस बुलाई, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं घटना की जानकारी के बाद पत्नी मधू, बेटे सचिन और छोटी बेटी श्रष्टि का रो-रो कर बुरा हाल था।
गाड़ी नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज
दुबग्गा पुलिस पुलिस के मुताबिक परिजनों की तहरीर पर गाड़ी नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। गाड़ी पर मुंशीगंज के पार्षद पार्षद नरेंद्र यादव का पोस्टर लगा है। लोगों का कहना है कि वह गाड़ी में मौजूद थे। मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
एक अधिशासी अभियंता निलंबित, पांच-पांच अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता हटाए-
यूपी में बड़े पैमाने पर जिला जजों के तबादले-
निकाय चुनाव के मद्देनजर में सार्वजनिक अवकाश घोषित-