लखनऊ थाना गोमती नगर क्षेत्र के गोमती नदी का पुल बना सुसाइड का अड्डा आए दिन गोमती नदी के पुल से युवक युवतियां और महिलाएं आत्महत्या के लिए लगा चुकी है छलांग प्रशासन की लापरवाही गोमती नदी पर जाली ना लगने की वजह से आए दिन आत्महत्याओं के आंकड़े बढे आज फिर एक युवक ने गोमती नदी में लगाई छलांग पुल के बाहर जाकेट मिलने से मचा हड़कंप राहगीर ने पुलिस को दी सूचना सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से ढूंढने में जुटी कई घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं पता चल सका युवक का गोताखोरों को आर्थिक मदद ना मिलने से गोमती नदी में उतारने से करते हैं आनाकानी प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार से गोताखोरों को नहीं मिलती आर्थिक मदद। पुलिस को अपनी जेब से करना पड़ता है गोताखोरों की आर्थिक मदद |
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-