*लखनऊ जेल में बंद गायत्री प्रजापति के समर्थन में उतरा प्रजापति समाज*
ऑल इंडिया कुलाल कुम्हार प्रजापति फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गायत्री प्रजापति के समर्थन में उतरे समाज के लोग।
सुरेंद्र कुमार प्रजापति राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव का बयान।
इस पूरे मामले में फर्जी तरीके से फंसाया जा रहा है गायत्री प्रजापति को।
राम सिंह ,सरकारी वकील दिनेश चंद त्रिपाठी, अंशु गॉड द्वारा षड्यंत्र रच कर सविता पाठक निवासिनी हमीरपुर की पुत्री और बेटे को बंधक बनाकर जान से मारने की दी धमकी।
साथ ही सविता पाठक के फर्जी हस्ताक्षर द्वारा लखनऊ के गौतम पल्ली थाने में गायत्री प्रजापति के खिलाफ पास्को एक्ट सहित तमाम धाराओं में सरिता पाठक की अनुपस्थिति में दर्ज कराया गया मुकदमा-सुरेंद्र कुमार प्रजापति
प्राथमिकी लेखक राम अझोर ने अपने चीफ बयान में दर्ज कराया-सुरेंद्र कुमार प्रजापति
सविता पाठक को दिल्ली से हवाई जहाज से लाकर इन षड्यंत्र कार्यों द्वारा सविता पाठक को लिख कर दिए गए वा रटाये गए 164 के बयान दर्ज करवा दिए गए जाते हैं।
सुरेंद्र का यह भी आरोप नजीर नक्शा का गलत होना।
मोबाइल फोन की लोकेशन दिखाएं गए घटनास्थल पर ना मिलना।
सविता पाठक व उसकी पुत्री अनन्या का कोई मेडिकल टेस्ट ना कराना जांच अधिकारी अमिता सिंह द्वारा जांच उपरांत पास्को हटाना व फोटो कॉपी पर प्राथमिकी लिखे जाना यह सब प्राथमिकी को झूठा सिद्ध कर रही हैं।
वही बृजभान चौबे के द्वारा लगाए गए आरोप तो कहां पूरी तरीके से हैं गलत
कहां गायत्री प्रजापति की कोई ऐसी कंपनी में नहीं था मैनेजर और ना ही ऐसी कोई है कंपनी।
वही साबित पाठक का कहना है कि गायत्री प्रजापति मेरे पिता है
सुरेंद्र कुमार प्रजापति ने वही पूरे मामले में नारकोटेस्ट के साथ सीबीआई जांच की मांग।
सुरेंद्र का कहना और 5,6 महीने पुराने एक वीडियो में बृजभान चौबे ने सविता पाठक को होटल के अंदर जमकर पीटा जो लखनऊ के डायमंड होटल का बताया जा रहा है।
बृजभान के साथ हैं दो अन्य लोग वीडियो में दिखाई दे रहे हैं।
*सुरेंद्र कुमार प्रजापति ,राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव, ऑल इंडिया कुलाल कुम्हार प्रजापति फेडरेशन*
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
एक अधिशासी अभियंता निलंबित, पांच-पांच अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता हटाए-