अप्डेट—-
लखनऊ को दहलाने वाले अजीत सिंह हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर।
सूत्रों के मुताबिक़—-
आजमगढ़ जेल में बंद शातिर अपराधी *कुंटू सिंह के बाहुबली आका भी लखनऊ पुलिस के रडार पर*।
गोमती नगर विस्तार के शारदा अपार्टमेंट के *दो फ्लैट बने थे शूटरो का ठिकाना* ।
*एक फ्लैट में प्रदीप कबूतरा का परिवार रह रहा*।
*दूसरे फ्लैट में शूटरों को मिली थी पनाह*।
*रोहतास के फ्लैट में हत्यारो को लाने वाले अंकुर और बंधन रुके थे*
*शूटर पूर्वांचल वाले माफिया के फ्लैट में रुके थे*
*शारदा अपार्टमेंट के दोनों फ्लैट कुंटू सिंह के आका माफिया के बताए गए*
लखनऊ पुलिस हत्याकांड में शामिल गिरधारी विश्वकर्मा उर्फ डॉक्टर के करीब पहुंची
*गिरधारी विश्वकर्मा की फोटो लखनऊ पुलिस के हाथ लगी*
*वर्चस्व बढ़ाने के लिए लखनऊ में आसानी से हत्या कराने वाले सफेदपोश माफिया की उल्टी गिनती शुरू*
*लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर खुद रख रहे हैं अजीत सिंह हत्याकांड के हर अपडेट पर नजर*
More Stories
प्रेमी युगल ने खाया जहरीला पदार्थ, इंदिरानगर के पिकनिक स्पॉट रोड का मामला- अजय मिश्रा
मड़ियाव पुलिस ने एक शातिर जिला बदर अभियुक्त को गिरफ्तार किया- अजय मिश्रा
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण दिनाँक 16.01.2021- अजय मिश्रा