December 3, 2024

लखनऊ के विभूतिखंड हत्याकांड में भाटी गैंग के एक और सदस्य को लिया गया हिरासत में- अजय मिश्रा

Spread the love

अप्डेट

 

लखनऊ

 

लखनऊ के विभूतिखंड हत्याकांड में भाटी गैंग के एक और सदस्य को लिया गया हिरासत में

 

पुलिस ने हत्याकांड में चंदौली के संदीप सिंह बाबा को अंबेडकरनगर से हिरासत में लिया

 

बाबा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात सुंदर भाटी गैंग का सदस्य है

 

लखनऊ पुलिस के इनपुट पर अंबेडकर नगर पुलिस ने लिया हिरासत में

 

हत्याकांड के आरोपियों ध्रुव सिंह उर्फ कुण्टू सिंह और अखंड प्रताप सिंह को लखनऊ लाया गया जहां उन्हें सीजेएम प्रशांत मिश्र की कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में आजमगढ़ जेल भेज दिया गया

 

मामले में पुलिस ने कोई पूछताछ नहीं की है