लखनऊ के जानकीपुरम में बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, ट्रामा में इलाज के द्वारा अवधेश कुमार अवस्थी की मौत
3 गोलिया मारी गई, रंजिश में गोलीकांड का शक राजधानी में फिर सारे शाम चली गोलिया फिर हो गई हत्या जानकीपुरम में प्रॉपर्टी डीलर की ताबड़तोड़ गोली मारकर की गई हत्या | बाइक सवार बदमाशों ने दुकान के बाहर 55 साल के व्यक्ति को गोलियों से भूना घायल प्रॉपर्टी डीलर अवधेश अवस्थी ने ट्रामा सेंटर में तोड़ा दम जल्दबाज अफसर बिना मौके पर गए बता रहे रंजिश का मामला | जानकीपुरम थाना क्षेत्र के गड़ियनपुरवा की घटना |
दो प्रधानों से रंगदारी मांगने के मामले में विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण) आरके पाण्डेय की अदालत ने आरोपित मनीष कुमार सिंह की जमानत अर्जी खारिज कर दी
अदालत में अभियोजन की ओर से एडीजीसी रोहित मौर्य ने जमानत अर्जी का विरोध किया। आरोप था कि हरिनाथपुर (फूलपुर) निवासी आरोपित मनीष कुमार सिंह ने 23 सितंबर 2019 को फूलपुर थाना क्षेत्र के ताड़ी गांव के प्रधान रामजियावन प्रसाद गुप्ता से 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी थी। इसी तरह उसने 2 नवंबर 2019 को बरह कलां (फूलपुर) की ग्राम प्रधान शीला सिंह से भी रंगदारी मांगी थी और न देने पर दोनों को गोली मारकर हत्या करने की धमकी भी दी गयी थी।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-