लखनऊ के काला पहाड़, जमुना और एल्डिको झीलों का होगा कायाकल्प, LDA खर्च करेगा दस करोड़
लखनऊ
अवस्थापना निधि से दस करोड़ रुपये खर्च करेगा लखनऊ विकास प्राधिकरण।
लखनऊ अवस्थापना निधि से दस करोड़ रुपये खर्च करेगा लखनऊ विकास प्राधिकरण। बुद्धेश्वरन तालाब के बीच में आकर्षण का केंद्र बनेगा टापू। वहीं जमुना झील का अस्तित्व बनाए रखने के लिए इसकी भी साफ-सफाई की जाएगी। साथ ही इसे लोगों के आकर्षण का केंद्र बनाया जाएगा।
लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) बुद्धेश्वरन तालाब और काला पहाड़, जमुना तथा एल्डिको झीलों का कायाकल्प करने जा रहा है।* अवस्थापना निधि से दस करोड़ रुपये की लागत से ये तालाब और झीलें आने वाले चंद महीनों में अपने वास्तविक स्वरूप में दिखेंगी। ऐसा करने के लिए प्राधिकरण ने पूरा खाका तैयार किया है। आस्था के प्रतीक बुद्धेश्वरन तालाब को और आकर्षित बनाने के लिए डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। तालाब के बीचों-बीच एक टापू बनाया जाएगा। उस टापू तक पहुंचने के लिए एक पुल बनेगा। लाइटिंग के साथ ही उसके आसपास बैठने की व्यवस्था भी होगी
More Stories
बेसिक शिक्षा तबादलों की तारीख बदली- अजय मिश्रा
भगोड़ा IPS अरविंद सेन कर सकता है सरेंडर- अजय मिश्रा
CM योगी विधानसभा पर ध्वजारोहण करते हुए- अजय मिश्रा