*लखनऊ*
लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को मिली बड़ी सफलता ।
दुबई से लखनऊ आए यात्री के पास से 224 ग्राम सोना किया बरामद ।
यात्री के पास से एक 24 कैरेट सोने की चेन (124 ग्राम) और एक 24 कैरेट सोने का कड़ा (100 ग्राम) की गई बरामद ।
कुल सोने की कीमत लगभग 11,71,520 रूपये है ।
फ्लाइट संख्या 6E 1088 से लखनऊ पहुंचा था यात्री ।
More Stories
एक अधिशासी अभियंता निलंबित, पांच-पांच अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता हटाए-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
यूपी में बड़े पैमाने पर जिला जजों के तबादले-