June 15, 2025

लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को मिली बड़ी सफलता-

Spread the love

*लखनऊ*

 

लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को मिली बड़ी सफलता ।

 

दुबई से लखनऊ आए यात्री के पास से 224 ग्राम सोना किया बरामद ।

 

 

यात्री के पास से एक 24 कैरेट सोने की चेन (124 ग्राम) और एक 24 कैरेट सोने का कड़ा (100 ग्राम) की गई बरामद ।

 

 

कुल सोने की कीमत लगभग 11,71,520 रूपये है ।

 

फ्लाइट संख्या 6E 1088 से लखनऊ पहुंचा था यात्री ।