थाना रोहनियाँ का टाप-10 अपचारी 05 अदद चोरी की मोटर साइकिल व अपहृता लड़की की बरामदगी सम्बन्धित
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी व श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय जनपद वाराणसी द्वारा चलाये जा रहे संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों की चेंकिग तथा आगामी लोक सभा चुनाव – 2019 के दृष्टिगत व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निर्देशन में व परशुराम त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक रोहनियाँ जनपद वाराणसी के नेतृत्व में दिनांक 06/04/2019 को उ0नि0 श्री श्रीकान्त पाण्डेय, उ0नि0 श्री दिलेश कुमार सरोज, उ0नि0 श्री रामकुमार पाण्डेय, उ0नि0 श्री राजेश यादव मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म – जरायम के मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपहृता शिवानी की पतारसी सुरागरसी में थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली साहब एक व्यक्ति चोरी की मोटर साईकिल लिए हाइवे स्थित प्राइमरी स्कूल के पास राजातालाब रेलवे स्टे0 जाने वाले मोड़ के पास खड़ा है इस बात पर विश्वास कर मय हमराहियान पुलिस बल को आशय से अवगत कराते हुए मुखबीर खास को साथ लेकर ज्योही हाइवे स्थित इण्डियन पेट्रोल पम्प के पास पहुचा कि मुखबिर खास ने दूर से इशारा करते हुए जो व्यक्ति मोटर साईकिल पर बैठा है तथा उसके पीछे एक लड़की बैठी है । यह वही व्यक्ति है कि जैसे ही हम पुलिस वाले उसके पास पहुंचे तो हम पुलिस वालों को देखकर मो0सा0 व लड़की को छोड़कर भागने लगा कि हम पुलिस वाले एक बारगी दबिश देकर घेर-घार कर पकड़ लिया गया। मोटर साईकिल के बारे में पूछने पर बताया कि साहब यह दिनांक 30/03/2019 को रात्रि में राजातालाब से चुराया था जो पता करने पर थाना स्थानीय के मु0अ0सं0-0190/2019 धारा 379 भा0द0वि0 से सम्बन्धित है और मो0सा0 के पीछे बैठी लड़की के बारे में पूछने व पता करने पर पता चला कि थाना स्थानीय के मु0अ0सं0-0189/2019 धारा 363/366 भा0द0वि0 व 7/8 पास्को एक्ट से सम्बन्धित है।
गिरफ्तारी विरवणः-
दिनांक 06/04/2019 को समय करीब 09.00 बजे इण्डियन पेट्रोल पम्प हाईवे के पास राजातालाब से रोहनियां पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस में लिया गया। अभिषेक उर्फ आशुतोष पटेल पुत्र अमर पटेल निवासी कचनार थाना रोहनियां जनपद वाराणसी हाल पता अदलहाट चुनार जनपद मिर्जापूर बरामदहीरो सुपर स्पलेण्डर संख्या UP 65 BL 1519 दिनांक 3/3/2019 को कैण्ट रेलवे स्टे0 सिगरा वाराणसी से चोरीहीरो स्पलेण्डर प्रो. संख्या UP 65 BJ 8101 दिनांक 18/02/2019 को अंजलि वाटिका चितईपुर से चोरीहीरो सीडी डीलक्स संख्या UP 65 BG 4726 सुन्दरपुर से चोरी
अपाची आरटीआर संख्या UP 65 BB 1105 डी0एल0डब्लू0 से चोरी सुपर स्पलेण्डर संख्या UP 65 CA 1835 दिनांक 30/03/2019 को राजातालाब से चोरी होना बताया
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-