September 22, 2023

*रोती बिलखती मां की पुकार कोई लौटा दे मेरा प्यार*

Spread the love

वाराणसी @ ( *मनीष कुमार मिश्रा*) बूढ़ी मां की आस और उसकी प्यार की प्यास उसका आने वाला कल उसकी जिंदगी की तरासी तलाश में बिलखती माँ दर-दर भटकने को मजबूर है वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र का यह मामला विगत कई दिनों से सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया के माध्यम से प्रकाशित होने के बाद भी स्थानीय पुलिस का हाथ खाली है, बीएचयू के छात्रावास शास्त्री तृतीय वर्ष का पढ़ाई करने वाले वैभव उपध्याय 19 मार्च से लापता है चीफ प्रॉक्टर को भी इसकी जानकारी दी गई विश्वविद्यालय प्रशासन व वैभव परिजनों के द्वारा लिखित शिकायत थाना लंका में गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत है, थाना प्रभारी के अनुसार जब वैभव का मोबाइल बंद हुआ उसका लास्ट लोकेशन रामनगर था और जितने भी नंबर से उसके द्वारा कॉल किया गया या रिसीव हुआ सब की जांच पड़ताल की गई लेकिन कोई भी सुराग नहीं लग पाया!

वैभव की मां रो रो कर अपने शरीर को कष्ट दे रही है ! वैभव मूल रूप से कुशीनगर के तरया सुजान थाना क्षेत्र स्थित रामचंद्रपुर गांव का निवासी है !!
पुलिस अग्रिम प्रक्रिया में छानबीन में जुटी है और निरंतर प्रयास कर रही है कि जल्द से जल्द इस मामले की तह तक जाकर वैभव को खोज निकाला जाये !!