November 17, 2025

रेल लाइन और इलेक्ट्रिक तार की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी के संबंध में-

Spread the love

*रेल लाइन और इलेक्ट्रिक तार की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी के संबंध में।*

——————–

*कादीपुर स्टेशन यार्ड से DCM और हाइड्रा के माध्यम से रेल लाइन चोरी* करने जुर्म में उक्त के चालकों को गिरफ्तार कर रेसुब पोस्ट वाराणसी सिटी पर मुकदमा दर्ज किया गया।उनके द्वारा बताया गया था कि उनको *किसी व्यक्ति ने मोबाइल के माध्यम से उक्त अपराध करवाया है।* उक्त मुकदमे की जांच मुझ *निरीक्षक/CIB/वाराणसी अभय कुमार राय* को सुपुर्द की गई।उक्त मुकदमे की जांच सूक्ष्मता तथा परतदार तरीके से कर *उक्त आपराधिक षड्यंत्र करने वाले सेवानिवृत आर्मी जवान रणविजय सिंह पुत्र श्री नारायण सिंह निवासी हरदिया पोस्ट-सीवान कलां, थाना सिकंदरपुर जिला बलिया,उम्र 38 वर्ष* को गिरफ्तार किया गया।

*अपराध का तरीका* -* *किसी अन्य व्यक्ति के आधार कार्ड से फर्जी sim प्राप्त कर,उसी के माध्यम से ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था कर खुले में पड़े रेल लाइन और बिजली के सरकारी सामान को चोरी कर पटना में ठिकाने लगाना।अपराध कारित होने उपरांत सिम और मोबाइल को नष्ट कर देना।*

*अब तक किए गए अपराध का स्थान-* दानापुर,भागलपुर, कहलगांव, बगहा,मुजफ्फरपुर,नौगछिया

*चोरित माल का निस्तारण-* पटना(बिहार) में इकट्ठा कर विभिन्न कारखानों को बेच देना।

*अब तक चोरित संपत्ति की अनुमानित कीमत** -लगभग *सवा करोड़*

*गिरफ्तारी टीम* IPF/CIB/BSB अभय कुमार राय(E.O), HC विनोद सिंह, HC जनार्दन यादव(सभी CIB/BSB),SI सुधीर राय,CT प्रभात मिश्रा (दोनो वाराणसी सिटी)SI मनिंद्र यादव(MR/BSB)।