रेलवे स्टेशन पर विगत दिनो पकड़े गये आठ बच्चो को जिलाधिकारी ने भेजवाया उनके गृह जनपद
बिहार के अररिया के रहने वाले थे सभी आठो बच्चें
बिहार के जिला अररिया के जिलाधिकारी से वार्ता कर की गयी कार्यवाही, सी0डब्लू0सी0 अररिया को किया गया सुपुर्द
मीरजापुर 01 अगस्त 2022- जनपद के रेलेवे स्टेशन पर विगत दिनो जीआरपी एवं बाल कल्याण समिति के द्वारा एक व्यक्ति के द्वारा आठ बच्चो को कर्नाटक ले जाते समय पकड़ा गया था। पकड़े गये बच्चो को जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर शेल्टर होम रखा गया था।
जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार के द्वारा बिहार प्रदेश के जिला अररिया के जिलाधिकारी एवं सी0डब्लू0सी0 से वार्ता कर सभी आठो बच्चो को उनके गृह जनपद अररिया सी0डब्लू0सी0 (बाल कल्याण समिति) को स्थानान्तरित कर दिया गया। पकड़े गये सभी बच्चो द्वारा जिला अररिया के रहने वाले बताया गया था। एक व्यक्ति के द्वारा सभी बच्चो को बहला फुसलाकर कर्नाटक ले जाया जा रहा था, जिसे जीआरपी मीरजापुर को शक होने पर दोषी व्यक्ति एवं सभी बच्चो को हिरासत में ले लिया गया था। तदुपरान्त बच्चो के परिजनो को इस बारे में सूचना दे दी गयी थी। जिलाधिकारी मीरजापुर नेे अररिया जनपद के जिलाधिकारी से वार्ता कर सभी बच्चो के अररिया जिले के रहने की पुष्टि करायी गयी। सभी आठो बच्चो को उनके गृह जनपद के बाल कल्याण समिति (सी0डब्लू0सी0) को दिनांक 31 जुलाई 2022 को स्थानान्तरित कर दिया गया।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-