March 21, 2025

रिलीज से पहले ही शाह रुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने रिकॉर्ड बना दिया-

Spread the love

*_रिलीज से पहले ही शाह रुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने रिकॉर्ड बना दिया है_*

_Pathaan _ने रिलीज से पहले रचा इतिहास! ICE थिएटर में रिलीज होने वाली पहली फिल्म बनी शाह रुख खान की पठान_
_नई दिल्ली_ _जेएनएन_ _शाह रुख खान की फिल्म पठान बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म है_ _फिल्म में शाह रुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम हैं। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित_ _एड्रेनालाइन-पंपिंग_ *_फिल्म 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने के लिए तैयार है_* _और यह आईसीई थिएटर फॉर्मेट में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म है_
*_ICE थिएटर्स में रिलीज होगी पठान_*
_यश राज फिल्म्स ने पठान के लिए आगे बढ़कर एक नई टेक्नोलॉजी की तरफ एक कदम आगे बढ़ाया है। यशराज फिल्म्स में वितरण के उपाध्यक्ष रोहन मल्होत्रा कहते हैं, हमें यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि दर्शकों को एक शानदार अनुभव देने के लिए पठान आईसीई फॉर्मेट में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म होगी_