November 3, 2024

रिजर्व पुलिस लाइन गोरखपुर में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन – गोरखपुर

Spread the love

 

*जिलाधिकारी गोरखपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर की अध्यक्षता में मतदान को निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु जोनल मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट,अर्धसैनिक बल एवं पुलिस फोर्स व होमगार्ड के अधिकारीगण को ब्रीफ किया गया*

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के षष्टम चरण में जनपद गोरखपुर में होने वाले मतदान को निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु *आज दिनांक 01.03.2022 को रिजर्व पुलिस लाइन गोरखपुर में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी गोरखपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा संयुक्त रूप से चुनाव ड्यूटी में लगे जोनल मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट, अर्धसैनिक बल, पीएसी,पुलिस बल व होमगार्ड के अधिकारी गण को ब्रीफ किया गया ।* ब्रीफिंग के दौरान सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित अधिकारों/कर्तव्यों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। साथ ही अपने ड्यूटी स्थान पर सतर्कता बरतते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें ताकि मतदान को निष्पक्षता एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके। यह भी निर्देश दिये गये कि अपने डयूटी पॉइन्ट पर सतर्क रहें और मतदान स्थल के आस-पास किसी भी प्रकार की अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने पाये एवं किसी भी बाहरी व्यक्ति से किसी प्रकार की सुविधा न लें, न ही किसी भी प्रकार के प्रलोभन में पडे तथा मतदान स्थलों पर किसी प्रकार की अव्यवस्था या मतभेद होने पर इसकी सूचना तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों को दें। इसी क्रम में निर्देशित किया गया कि चुनाव डयूटी एक अतिमहत्वपूर्ण डयूटी है इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये तथा सभी पुलिस बल की गरिमा बनाये रखते हुए पूर्ण सतर्कता बरतते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। साथ ही संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि आज शाम 18.00 बजे से चुनाव प्रचार बन्द हो जाएगा। इसी क्रम में सभी थाना प्रभारियों को बताया गया कि आज शाम 18.00 बजे के बाद बाहर से प्रचार हेतु आये व्यक्तियों को भी जनपद से जाना होगा । इसको दृष्टिगत रखते हुए आचार संहिता के उल्लघंन से सम्बन्धित किसी भी अनैतिक कार्य जैसे-बिना अनुमति चुनावी जनसभा, रोड शो/रैली, किसी प्रत्याशी/व्यक्ति द्वारा पैसों/अवैध शराब आदि का वितरण करने वालों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल चुनाव सेल, एडीएम प्रशासन, पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर, एडीएम सिटी गोरखपुर, स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी लाइन एवं अर्धसैनिक बल के कमांडेंट व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे ।