लोकसभा चुनाव 2019 में केरल के वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी ने हमला बोला है। ईरानी ने वायनाड के लोगों को सावधान करते हुए राहुल पर अमेठी में कोई विकास कार्य नहीं करने का आरोप लगाया।
वायनाड में राहुल को तुषार वेल्लापल्ली और अमेठी में स्मृति इरानी से टक्कर मिलने वाली है।स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी का अमेठी को छोड़कर किसी और जगह से पर्चा भरना अमेठी का अपमान है। स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर आज केरल के वायनाड से नामांकन पत्र भरने पर कहा कि यह अमेठी की जनता का अपमान और उनके साथ धोखा है।उन्होंने कहा कि राहुल जी ने आज तक किस किस को निभाया? महागठबंधन ने उका साथ छोड दीया, ममता जी ने उनको तवज्जो नहीं दी और उन्होंने लेफ्ट की पीठ में भी छुरा भोंक दिया, जिनके सहारे वह सत्ता का सुख भोग चुके हैं। तो राहुल गांधी ना अपनो के हुए ना ही परायों के
More Stories
आज आसमान में ऐसा खगोलीय नजारा देखा जा रहा जिसमें सूरज के चारों ओर सतरंगी इंद्रधनुषीय घेरा बना हुआ-
कोरोना के नए वैरिएंट के कारण संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे-
देशभर में बढ़ रहे कोरोना केसों के बीच IIT कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा-