राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आॅनलाइन मतदाता शपथ ग्रहण समारोह 25 जनवरी को
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने बताया है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी, 2022 को आॅनलाइन मतदाता शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जायेगा। आॅनलाइन शपथ ग्रहण समारोह का लिंक https://meet.google.com/zya-vyzv-gsu है, जो https://prayagraj.nic.in/deoportal/ पर उपलब्ध रहेगा। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयुक्त, प्रयागराज मण्डल प्रयागराज द्वारा पूर्वान्ह 11ः00 बजे से 11ः10 बजे तक संगम सभागार में आॅनलाइन मतदाता शपथ ग्रहण एवं सम्बोधन का कार्यक्रम होगा। तत्पश्चात 11ः10 बजे से 11ः20 बजे तक जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज द्वारा मतदाता शपथग्रहण एवं सम्बोधन का कार्यक्रम संगम सभागार में आॅनलाइन किया जायेगा। वेबिनार के माध्यम से जुड़े अतिथियों का वक्तव्य अपने-अपने कार्यालयों से होगा। विषयः- ‘‘मतदान में शत-प्रतिशत सहभागिता’’, जिसमें 11ः20 बजे से 11ः25 बजे तक कुलपति, इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज, 11ः25 बजे से 11ः30 बजे तक कुलपति राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज, 11ः30 बजे से 11ः35 बजे तक कुलपति, उ0प्र0 राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज, 11ः35 से 11ः40 बजे तक पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र प्रयागराज, 11ः40 बजे से 11ः45 बजे तक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज तथा 11ः44 बजे से 11ः50 बजे तक मेलाधिकारी, माघ मेला द्वारा किया जायेगा। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/समस्त रिटर्निंग आफिसर तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी तथा समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्षों से कहा है कि उपरोक्तानुसार जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में आॅनलाइन सम्मिलित होने के उपरांत मध्यान्ह 12ः00 बजे अपने-अपने विभाग/कार्यालय में कोविड-19 की गाइन लाइन का पालन सुनिश्चित कराते हुए आॅनलाइन मोड में दिनांक 25 जनवरी, 2022 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने एवं मतदाता शपथ दिलाने का कष्ट करें। साथ ही साथ मनाये गये राष्ट्रीय मतदाता दिवस की फोटो/वीडियो भी प्रेषित करने का कष्ट करें।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-