*लेखांकन व कार्यवाही पुस्तिका विधि की प्रैक्टिकल हुनर दी जा रही ।
***********************
*हरहुआ।*
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत आई सी आर पी का नौ दिवसीय प्रशिक्षण जिला ग्राम्य विकास संस्थान,परमानन्द पुर हरहुआ में तीसरे दिन समूह की महिलाओं को लेखांकन व कार्यवाही पुस्तिका बनाने की प्रैक्टिकल जानकारी विषय विशेषज्ञों ने दी।
प्रशिक्षण सत्र में जिला प्रशिक्षण अधिकारी दीनानाथ द्विवेदी ने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने व अपना समूह बना कर कार्य करने अपने गांव में व अन्य जनपदों में महिलाओं को समूह बना कर आत्मनिर्भर बनाने के संदर्भ में कार्य कर अपनी पहचान बनाएं,अब नौकरी न करते हुए खुद नौकरी दें।तकनीक व हुनर को व्यवहारिक बनाने की जानकारी दी। सत्र प्रभारी कमल श्रीवास्तव, श्रवण सिंह,विमल सिंह, हरिओम दुबे, राजेन्द्र त्रिपाठी, लीलावती मौर्य, लक्ष्मीना देवी, अमरनाथ द्विवेदी, सुरेश तिवारी ने तरह -तरह के रोल प्ले,खेल , डेमो व समूह चर्चा में विषय -वस्तु से परिचित कराया।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-