June 15, 2025

राष्ट्रपति भवन के अशोक हाल में नए CJI जस्टिस रमन्ना का शपथ ग्रहण सामारोह की हुई शुरुआत- अजय मिश्रा

Spread the love

राष्ट्रपति भवन के अशोक हाल में नए CJI जस्टिस रमन्ना का शपथ ग्रहण सामारोह की हुई शुरुआत

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस एन.वी. रमना को राष्ट्पति भवन में भारत के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई।

 

जिसके साथ ही जस्टिस एन.वी. रमना भारत के अगला मुख्य न्यायाधीश का पद भार ग्रहण कर लिया।

 

अब जस्टिस रमना देश के 48 वें चीफ जस्टिस होंगे।

यह कार्यक्रम लगभग 6 मिनटों का रहा। इस दौरान सीमित संख्या में गणमान्य मौजूद रहे जुसमे राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति प्रधानमंत्री सुप्रीम कोर्ट के जज मौजूद रहे।